जैसे ही हीरे का नाम आता है सबके मन में एक ही ख्याल आता है स्टेटस सिंबल, पैसा, ये अभी से नहीं जबसे हीरे की खोज हुए है तबसे ही दुनिया की पहली पसंद बना हुआ है| महिलाओ को तो ये बहुत पसंद होता ही है पुरुष भी इसके आकर्षण से बच नहीं पाते है| आज हम हीरे के ज्योतिषीय गुणों के बारे में बात करने वाले है| हीरे का ज्योतिष में भी बहुत महत्तव है परंतु वर्तमान स्पर्धा के समय में ये स्टेटस सिम्बल ज्यादा बन गया है| परंतु लोग भूल जाते है की हीरे का महत्त्व उसमे मौजूद किरण रश्मियों की गुणवत्ता और प्रभवशीलता के कारण होता है|

