समय पर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की इच्छा के कारण माता-पिता व भावी वर-वधू भी चाहते है कि अनुकुल समय पर ही विवाह हो जायें| कुण्डली में विवाह विलम्ब से होने के योग होने पर विवाह की बात बार-बार प्रयास करने पर भी कहीं बनती नहीं है| इस प्रकार की स्थिति होने पर शीघ्र विवाह के उपाय करने हितकारी रहते है| उपाय करने से शीघ्र विवाह के मार्ग बनते है, तथा विवाह के मार्ग की बाधाएं दूर होती है|

