शादी के लिए मनचाहे रिश्ते नहीं मिल रहे तो अपनाइए वास्तु के उपाय

marriage-vastu

आजकल लोग अपने कॅरियर और वित्तीय स्तर को लेकर ज्यादा सचेत हो गए हैं, इसलिए विवाह करने की योग्य उम्र निरंतर बढ़ती जा रही है। पहले जहां लोग 18-21 साल के बीच विवाह बंधन में बंध जाते थे वहीं अब इस उम्र में लोग अपने कॅरियर के विषय में सोचते हैं। जब माता-पिता को लगने लगता है कि उनकी संतान की विवाह की उम्र निकलती जा रही है तो लड़का हो या लड़की, उन्हें विवाह करने के लिए किसी तरह राजी कर ही लेते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लाख कोशिश करने के बाद भी उन्हें अपनी संतान के लिए जीवनसाथी नहीं मिल पाता।
धीरे-धीरे कर संबंधित व्यक्ति और उसके अभिभावक अपनी अपेक्षाएं कम करते रहते हैं लेकिन फिर भी शादी में देरी होती ही रहती है। बहुत से लोग इसे सामान्य घटनाक्रम समझ लेते हैं लेकिन भले ही आपको यकीन ना हो लेकिन इसका रिश्ता भी वास्तुशास्त्र से ही जुड़ा है। अगर आपकी उम्र विवाह योग्य हो गई है और विवाह के लिए अपने जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो वास्तुशास्त्र के अनुसार आपको उन बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • घर के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा में सोना नहीं चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जो लड़के घर के इस कोने में सोते हैं, उनके विवाह में बाधा आती है और मनचाहे रिश्ते नहीं मिलते।
  • कुंवारे लड़के जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जैसे सपने देख रहे हैं उन्हें काले रंग के कपड़ों और अन्य चीजों का प्रयोग न्यूनतम करना चाहिए।
  • इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि सोते समय आपका सिर दक्षिण और पांव उत्तर दिशा की ओर रहें।
  • एक से अधिक दरवाजों वाले कमरे में सोने से अच्छे रिश्ते आते हैं, कमरे में प्रवेश करने वाली सूरज के रोशनी और प्राकृतिक हवा को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
  • जिस जगह पर बीम लटकी हो, उस जगह पर सोने से बचें।
  • अगर आप अपने कमरे को किसी के साथ शेयर करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके सोने की जगह दरवाजे के नजदीक हो।

 

ये सारी बाते वास्तु विशेषग्यो द्वारा बताई गई है एवं ये खासकर पुरुषो के लिए है परंतु इनको जीवन में अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य ले ले|

अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी है जिस से आप मुक्ति चाहते है या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से| हमे कॉल (Call Us) करे +91 9009444403 पर या व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे वो भी निःशुल्क|
नोट:- मुफ्त सलाह (Free Consultancy) समाधान का समय दोपहर १२:०० से २:०० बजे तक |